छत्तीसगढ़

मालवाहक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो खरीददार भी पकड़ाए

कोरबा। मालवाहक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है. इस मामले में खरीददार समेत 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. मोह० मंसूर अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि टीपी नगर महिन्द्रा शोरुम के सामने रोड किनारे से कोई अज्ञात व्यक्ति इसके पुराना ट्रेलर वाहन कमांक सीजी 12 एस 1305 जिसका इंजन नंबर 11E63136622 एवं चेचिस नंबर MAT44721283E13371 जिसे चोरी कर ले गया है। जिस रिपोर्ट पर अपराध कमांक 545/2023 धारा 379 भा०द०वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।वही वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालान में चौकी सीएसइबी एवं सायबर सेल टीम कोरबा के द्वारा घटनास्थल का बारीकि से अवलोकन कर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों कों खंगाले जाने पर संदिग्धों के पता चलने पर सायबर सेल टीम के सहयोग से संदिग्ध आरोपियों की पतासाजी की गई।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप. निरी. नवीन पटेल, सउनि छेदीलाल जाटवर, प्रआर, सुधांशु शर्मा, उदय सिंह आरक्षक देवनारायण कुर्रे, विनोद तिवारी, गोपीराम दिव्य, पुरुषोत्तम मुखर्जी, सुरज खरे, लखन लाल रात्रे एवं साईबर सेल कोरबा टीम से स.उ.नि. अजय सोनवानी, प्र.आर. गुनाराम सिंन्हा, राजेश कंवर, चन्द्रशेखर पाण्डेय आरक्षक डेमन ओग्रे, विरकेश्वर सिंह, प्रशांत सिंह, रितेश शर्मा, आलोक टोप्पो, रवि चौबे, रामू कुर्मी , महिला आरक्षक रेनु टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही है।

01. भोलेष पाल पिता जगदीश प्रसाद जाति गढ़रिया उम्र 25 साल सा० हास्पिटल रोड दर्शखांचा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा
02. विनोद कुमार आदित्य पिता शिवकुमार जाति कहरा उम्र 35 साल सा० कहरापारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा
03. संदीप कुमार राय पिता तुलसी राय जाति सतनामी उम्र 28 साल सा० बाजारपारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा
04. किर्ती कुमार शर्मा उर्फ यश पिता विजय कुमार शर्मा उम्र 28 साल सा० खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा
05. गाजी खॉन पिता सबीर खॉन उम्र 44 साल सा० नयापारा फूल चौक वार्ड नं. 49 थाना गोलबाजार जिला रायपुर
06. रासिद खॉन उर्फ बाबू पिता मोहम्मद खॉन उम्र 51 साल सा० गाजीनगर बीरगांव वार्ड क. 30 रायपुर थाना उरला

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button