भाटापारा

ग्रामीण थाना के सामने पूर्व विधायक के घर हो गई चोरी, जिम्मेदारों ने बढ़ा दी रिश्वतखोरी पुलिस की नाक काटने पर तुले चोर

भाटापारा विधानसभा के पूर्व विधायक चेतराम साहू के घर धावा बोलकर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया जिस प्रकार बलौदा बाजार जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं उससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस की इंटेलिजेंसीं को लकवा मार गया है और पुलिस महकमा कोमा में चला गया है। आखिर ऐसा क्या हो गया कि पिछले 1 साल के दरमियान चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं चोर मस्त हो गए और पुलिस पर तो हो गई विधायक चैतराम साहू के सुपुत्र ने रिपोर्ट दिखाते हुए बताया कि मैं लाल बहादूर शास्त्री वार्ड पटपर मे रहता हूं । खेती किसानी का काम करता हूं कि दिनांक 13.03.2023 के रात्रि मे खाना खाकर सहपरिवार घर मे आराम कर रहे थे रात्रि करीबन 01 बजे मेरे पिताजी घर लौटने पर उठकर दरवाजा खोला तब तक घर के छत मे रखे धान ,गेंहू अपने स्थान पर रखा हुआ था सुबह करीब 05/30 बजे उठकर देखे तो घर के छत मे रखे धान व गेंहु तथा घर के पीछे लगे चैनल गेट को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है उक्त घटना के संबंध मे लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रहा हूं लिखित आवेदन नकल जैल है । प्रति, थाना प्रभारी महोदय थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार विषय चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने बावत् महोदय निवेदन है कि मै संतोष कुमार साहू S/O चैतराम साहू उम्र 44 वर्ष सा0 लाल बहादूर वार्ड पटपर थाना भाटापारा ग्रा0 का निवासी हूं कि आज दिनांक 14/03/23 के करीब सुबह 05/30 बजे जब मै अपने छत पर गया देखा कि हमने छत मे धान 3 कटटा एवं 02 कटटा गेंहु सुखाया था उसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है एवं घर के पिछे तरफ लगे चैनल गेट को उखाड कर ले गया है कुल किमती 9000 रूपया रिपोर्ट करता हूं कि कानून कार्यवाही जावे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button