बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस अभी भी होली की खुमारी में

Share this

होली त्यौहार के पूर्व जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने व हुड़दंगियों पर नकेल कसने अभियान चलाने की बात कही गई और त्यौहार के दौरान बड़े पैमाने पर कार्यवाही भी की गई किंतु अभी तक कितने लोगों के ऊपर कार्यवाही की गई इसका खुलासा आलाकमान के द्वारा नहीं किया गया है जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस महकमे के जिम्मेदार अभी तक होली की खुमारी से बाहर नहीं निकल पाए हैं। होली त्यौहार के दौरानशराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर क्या कार्यवाही की गई है अब तक विभाग द्वारा किसी आंकड़े का खुलासा नही किया गया है। दिनांक 7 एवं 8 मार्च को होली पर्व के दौरान बलौदाबाजार जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन पर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु नशे की हालत में वाहन चलाने वाले एवं हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसका कितना पालन किया गया है अभी तक जानकारी नही मिली है ।जिससे ऐसा लगता है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के आदेशो को दर किनार कर दिया गया या फिर पूरा विभाग अभी भी होली की खुमारी में डूबा है। त्यौहार के दिन शाम को सिटी कोतवाली पार्क बड़ी संख्या में हुड़दंग इयों को पकड़ा गया था जिन्हें थाने के अंदर देखा गया किंतु कार्यवाही कितने लोगों पर की गई और कितने लोगों को ..(रहम)….खा कर छोड़ दिया गया इसका खुलासा होना शेष है। जिसका इंतजार पूरे मीडिया जगत सहित सभी पाठकों और आम जनता को है।