मनोरंजन

उर्फी जावेद को फैजान अंसारी ने भिजवाया लीगल नोटिस,

उर्फी जावेद फिर एक बार सुर्खियो में हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने उर्फी जावेद को लीगल नोटिस भिजवा दिया है और अब दोनों के बीच का ये मामला कोर्ट पहुंच चुका है। फैजान ने कहा, ‘उर्फी जावेद को अगर मुंबई में रहना है तो अपनी हद और हालत बदलनी होगी, वरना उन्हें यहां नहीं रहने देंगे।

बता दें कि उर्फी जावेद के आउटफिट को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं।सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी का आरोप है कि उर्फी जावेद भड़कीले कपड़े पहनकर माहौल खराब करती हैं और उन पर एक समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने का भी आरोप लगा है। फैजान ने कुछ वक्त पहले अपने फतवे वाले बयान को लेकर भी चर्चा में थे। उन्होंने कहा था कि वह मौलानाओं से उर्फी की शिकायत कर चुके हैं और अब जल्द ही उनके खिलाफ फतवा जारी किया जाएगा। फैजान अंसारी के मुताबिक उर्फी जावेद इस्लाम को बदनाम कर रही हैं। फैजान अंसारी और उर्फी के बीच का ये मामला अब कोर्ट पहुंच चुका है। फैजान ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में कहा, “उर्फी जावेद के साथ मेरी लड़ाई बहुत पहले से चल रही है। मैं कई मस्जिदों और कब्रिस्तान में लेटर दे चुका हूं। दिल्ली और मुंबई में भी लेटर दे चुका हूं। उर्फी के खिलाफ अब लीगल एक्शन हो रहा है, मैं उसे कोर्ट मे घसीट रहा हूं।”फैजान ने उर्फी को गंदी और डरपोक लड़की बताया और चेतावनी दी कि अगर उन्होंने अपना रहन-सहन नहीं बदला तो वह उन्हें मुंबई में नहीं रहने देंगे। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के बाद फेमस हुईं उर्फी जावेद अभी तक कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। उनके रियलिटी टीवी शो KKK में भी आने की खबर थी जो कि बाद में महज अफवाह साबित हुई।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button