Share this
रायपुर। क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार को प्रसारित एपिसोड में सिमगा निवासी जूही,जया शारदा पटेल हॉट सीट पर थीं। वह ट्यूशन टीचर हैं। जो सुबह 8 से रात 8.30 बजे तक क्लास लेती हैं।जूही, अपनी मां के साथ आई थी। जूही के प्रश्न पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि जया बच्चन, स्ट्रिक्ट और लिनिएंट दोनों है। जब स्ट्रिक्ट होती हैं तो वे कमरे से बाहर नहीं निकलते, बंद रहते हैं। जया ने 3.20 लाख रूपए जीतकर बाहर हुई। पहले गोलमेज सम्मेलन के अध्यक्षता करने वाले रामसे मेक्डाल्ड का नाम उत्तर में नहीं बता पाई।एक के बाद एक तीनों लाइफ लाइन इस्तेमाल भी किया।