Share this
सारंगढ़ बिलाईगढ़. भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्रमांक 17-सारंगढ और 43- बिलाईगढ़ के लिए रत्नेश कुमार सिंह (आईआरएएस-2009) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। व्यय प्रेक्षक सिंह ने विश्राम गृह सारंगढ़ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी की उपस्थिति में सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में निर्वाचन कार्यों के संबंध में चर्चा की गई और कार्यों को सुचारू संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मोनिका वर्मा, डॉ स्निग्धा तिवारी, एएसपी निवोदिता पाल, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, जिला कोषालय अधिकारी चंद्रपाल सिंह ठाकुर, डीएसपी मनीष कुंवर, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नेत्रप्रभा सिदार, आयुष तिवारी, नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम आदि उपस्थित थे।