Share this
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर वर्ग को ठगने का काम कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार 80 फीसदी राज्य का धान खरीदने का पैसा देती है, पिछले 9 साल में 873 रुपए धान का समर्थन मूल्य बढ़ा चुकी है। खाद में सब्सिडी बढ़ाकर 1.8 लाख करोड़ रुपए करके किसानों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार इस वर्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश से 130 करोड़ मेट्रिक टन धान की बंपर खरीदी करने का निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ के किसानों को सौगात दी है। केंद्र सरकार के योजनाओं का लाभ लेकर प्रदेश की सरकार किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है।साथ ही प्रदेश और जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए शर्मा ने छत्तीसगढ़ को अशांति का टापू बताते हुए अपराध का गढ़ कहा। आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में सरकार से जुड़े लोगों के द्वारा यहां पर नशे का कारोबार कराया जा रहा है। इसके कारण पूरा छत्तीसगढ़ असुरक्षित है। साथ ही बलौदा बाजार के विधायक प्रमोद शर्मा के भाजपा में शामिल होने और उनके आपराधिक प्रकरणों पर भी टिप्पणी की।