Share this
रायपुर। कांग्रेस के बाकी बचे 7 प्रत्याशियों की घोषणा एक-दो दिनों में हो सकती है। सीएम भूपेश बघेल ने आज शाम कहा कि बची हुई सीटों की घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस के कुछ विधायकों के पार्टी बदलने को लेकर कहा कि अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है, हो जाएगा तो विश्वास करेंगे। प्रदेश की रायपुर उत्तर, कसडोल, सराईपाली सहित 7 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है। चर्चा है कि रायपुर उत्तर की टिकट को लेकर सबसे ज्यादा विवाद चल रहा है। प्रदेश प्रभारी सुश्री सैलजा की सीएम भूपेश बघेल से चर्चा हुई है। बघेल ने रविवार को कहा कि हमारी तैयारी पूरी है, और एक-दो दिन में प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी।