Share this
इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में आज 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें करीब 46 लोगों की मौत हो गई और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए. एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया इस भूकंप से लगभग एक दर्जन इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. भूकंप पश्चिम जावा प्रांत के सियांजुर क्षेत्र में केंद्रित था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर (6.2 मील) थी.
सोशल मीडिया पर लोग भूकंप के कुछ वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. इनमें टूटी हुई इमारतें, मलबा और क्षतिग्रस्त कारें नजर आ रही हैं. मीडिया को इमारत के पास मौजूद अधिकारी ने बताया कि अभी हम केवल इतना कह सकते हैं कि हमने एक महिला और एक बच्चे को बचाया है. एक की मौत हो गई. हम लोगों से अपील करते हैं कि वो फिलहाल अपनी इमारतों से बाहर रहें, क्योंकि आफ्टर शॉक्स की आशंका है.
बता दें कि विशाल द्वीपसमूह राष्ट्र में अक्सर भूकंप आते हैं, लेकिन जकार्ता में उन्हें महसूस करना असामान्य है. इंडोनेशिया, 270 मिलियन से अधिक लोगों का एक विशाल द्वीपसमूह, “रिंग ऑफ फायर” पर अपने स्थान के कारण अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सूनामी से प्रभावित होता है, जो प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों और दोष रेखाओं का एक चाप है.
फरवरी में, पश्चिम सुमात्रा प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 460 से अधिक घायल हो गए थे. जनवरी 2021 में, पश्चिम सुलावेसी प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई और लगभग 6,500 लोग घायल हुए थे. 2004 में एक शक्तिशाली हिंद महासागर भूकंप और सूनामी ने एक दर्जन देशों में लगभग 230,000 लोगों की जान ले ली, जिनमें से अधिकांश इंडोनेशिया में थे.