छत्तीसगढ़
तालाब में मिला मां-बेटी का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर। त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम महुली गिनवा पारा, मजीठा बाँध से शनिवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया। एक तालाब में मां और बेटी के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह से मां और बेटी लापता थीं। आज सुबह पति ने तालाब में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और हत्या या आत्महत्या की संभावना पर जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, और पुलिस घटना की पूरी तरह जांच कर रही है।