Share this
धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी वन परिक्षेत्र के ग्राम दलदली के जंगल में ग्रामीणों ने 21 मई की सुबह एक तेंदुए के शावक का शव देखा। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि तेंदुए के शव में जगह-जगह चोट के निशान हैं। आशंका है कि दो तेंदुए के बीच लड़ाई के बाद यह घटना हुई होगी। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी घटना की जानकारी में जुटी हुई है।