Share this
जगदलपुर। नगर पालिक निगम के द्वारा रविवार को संजय बाजार में प्रतिबंधित पॉलिथीन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकान को सील कर दिया गया, आयुक्त दिनेश कुमार नाग के निर्देश पर राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग के नेतृत्व में राजस्व विभाग, स्वच्छता विभाग व पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर के संजय मार्केट में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के थोक व्यवसायी पर कार्रवाई करते दुकान व गोदाम से 90 बोरी प्लास्टिक व 10 कार्टून प्रतिबंधित पॉलिथीन, डिस्पोजल ग्लास, चम्मच को जब्ती करते हुए दुकान को सील कर दुकानदार पर 35,000 का जुर्माना किया गया।
इस कार्रवाई पर शहर के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया है, सूत्रों के अनुसार निगम अमले ने शहर के थोक व्यवसायी पर कार्रवाई किया, संजय मार्केट में डी 2 व डी 3 दुकान में कारोबारी रविशंकर जायसवाल पर अपने दुकान पर प्रतिबंधित पॉलिथीन गोदाम व दुकान में बिक्री करने व रखने पर करवाई किया गया। उक्त दुकान डी 2 को सील कर जुर्माने की कार्रवाई भी किया गया है, इस कार्रवाई पर राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग के अलावा हेमंत श्रीवास, विनय श्रीवास्तव, विनय शर्मा व निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।