छत्तीसगढ़बड़ी खबरराजनीति

विधानसभा चुनाव 2023 : 64 प्रत्याशियों के साथ भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी…देखें तस्वीरों के साथ पूरी डिटेल…

रायपुर. भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 64 उम्मीदवारों के नाम हैं. अब पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना ही बाकी रह गया है. दूसरी सूची में पूर्व आईएएस, फिल्म अभिनेता, सांसद समेत नए चेहरों को भी मौका दिया गया है.बीजेपी ने सभी सीटिंग एमएलए को चुनाव में उतारा है. एक सीटिंग एमएलए की टिकट कटी है. वहीं इस बार तीन सांसद विजय बघेल, गोमती साय और रेणुका सिंह को भी विधानसभा की टिकट दी गई है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर रामपुर, नारायण चंदेल जांजगीर, अरुण साव लोरमी, अजय चंद्राकर कुरुद, बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण रायपुर से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.

आपको बता दें कि भाजपा अपनी पहली सूची में 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. वहीं अब दूसरी सूची में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. अब पांच विधानसभा बेमेतरा, अंबिकापुर, पंडरिया, बेलतरा और कसडोल में प्रत्याशी का ऐलान बाकी रह गया है.
ये हैं भाजपा के प्रत्याशी –

राजनांदगांव – डॉ. रमन सिंह
बिलासपुर- अमर अग्रवाल
रामपुर- ननकीराम कंवर
भिलाईनगर- प्रेमप्रकाश पांडेयनारायणपुर – केदार कश्यप बिल्हा- धरमलाल कौशिक
जाँजगीर- नारायण चंदेल
 मस्तूरी- कृष्णामूर्ति बांधी
कुरुद- अजय चंद्राकर
आरंग- ख़ुशवंत सिंह
बसना- संपत अग्रवाल
रायपुर उत्तर- पुरंदर मिश्रा
रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर पश्चिम- राजेश मूणत
रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू
लोरमी- अरुण साव

वैशालीनगर- रिकेश सेन बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े
पत्थलगांव- गोमती सायरायगढ़- ओपी चौधरीबीजापुर- महेश गागड़ाकोंडागांव- लता उसेंडीअंतागढ़- विक्रम उसेंडीधरसींवा- अनुज शर्मा पाली तानाखार- रामदयाल उइकेभाटापारा-शिवरतन शर्मामुंगेली- पुन्नूलाल मोहिलेदुर्ग ग्रामीण- ललित चंद्राकरमनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जयसवालदुर्ग शहर- गजेंद्र यादवचन्द्रपुर – संयोगिता सिंह जूदेवजशपुर- रायमुनि भगतभरतपुर सोनहट- रेणुका सिंहबलौदाबाजार- टंकराम वर्माडोंगरगांव- भरत वर्माजगदलपुर- किरण देवजैजेपुर-कृष्णकांत चंद्राबिंद्रानवागढ़ – गोवर्धन मांझीभानुप्रतापुर – गौतम उईके 

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button