रायपुर. भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 64 उम्मीदवारों के नाम हैं. अब पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना ही बाकी रह गया है. दूसरी सूची में पूर्व आईएएस, फिल्म अभिनेता, सांसद समेत नए चेहरों को भी मौका दिया गया है.बीजेपी ने सभी सीटिंग एमएलए को चुनाव में उतारा है. एक सीटिंग एमएलए की टिकट कटी है. वहीं इस बार तीन सांसद विजय बघेल, गोमती साय और रेणुका सिंह को भी विधानसभा की टिकट दी गई है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर रामपुर, नारायण चंदेल जांजगीर, अरुण साव लोरमी, अजय चंद्राकर कुरुद, बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण रायपुर से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.
आपको बता दें कि भाजपा अपनी पहली सूची में 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. वहीं अब दूसरी सूची में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. अब पांच विधानसभा बेमेतरा, अंबिकापुर, पंडरिया, बेलतरा और कसडोल में प्रत्याशी का ऐलान बाकी रह गया है.
ये हैं भाजपा के प्रत्याशी –

राजनांदगांव – डॉ. रमन सिंह

बिलासपुर- अमर अग्रवाल

रामपुर- ननकीराम कंवर

भिलाईनगर- प्रेमप्रकाश पांडेय

नारायणपुर – केदार कश्यप

बिल्हा- धरमलाल कौशिक

जाँजगीर- नारायण चंदेल

मस्तूरी- कृष्णामूर्ति बांधी

कुरुद- अजय चंद्राकर

आरंग- ख़ुशवंत सिंह

बसना- संपत अग्रवाल

रायपुर उत्तर- पुरंदर मिश्रा

रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर पश्चिम- राजेश मूणत

रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू

लोरमी- अरुण साव
वैशालीनगर- रिकेश सेन

बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े

पत्थलगांव- गोमती साय

रायगढ़- ओपी चौधरी

बीजापुर- महेश गागड़ा

कोंडागांव- लता उसेंडी

अंतागढ़- विक्रम उसेंडी

धरसींवा- अनुज शर्मा

पाली तानाखार- रामदयाल उइके

भाटापारा-शिवरतन शर्मा

मुंगेली- पुन्नूलाल मोहिले

दुर्ग ग्रामीण- ललित चंद्राकर

मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जयसवाल

दुर्ग शहर- गजेंद्र यादव

चन्द्रपुर – संयोगिता सिंह जूदेव

जशपुर- रायमुनि भगत

भरतपुर सोनहट- रेणुका सिंह

बलौदाबाजार- टंकराम वर्मा

डोंगरगांव- भरत वर्मा

जगदलपुर- किरण देव

जैजेपुर-कृष्णकांत चंद्रा

बिंद्रानवागढ़ – गोवर्धन मांझी

भानुप्रतापुर – गौतम उईके



Share this