Share this
कोरबा। रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने आईजी बिलासपुर को पत्र लिखकर आबकारी विभाग के कर्मी अजय तिवारी के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि तानाखार पंचायत अंतर्गत आने वाले भैंसामुड़ा गांव की एक महिला ने उक्त कर्मी द्वारा घर घुसकर जबरदस्ती हाथ पकड़कर खींचने की शिकायत उनसे की है। जो निंदनीय है।अपराध के श्रेणी में होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
दूसरी ओर इस संबंध में आबकारी विभाग कर्मी अजय तिवारी से उनका पक्ष जानने संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाली महिला के पति द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री की जा रही थी। मुखबीर की सूचना पर उसे बाइक में 40 लीटर महुआ शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया था। मामले में आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया। कार्रवाई से क्षुब्ध होकर महिला द्वारा झूठी शिकायत कर फंसाने की कोशिश की जा रही है।