, ,

चुनाव की तारीख ऐलान होने पर सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट, हैं तैयार हम!

Share this

रायपुर। चुनाव की तारीख ऐलान होने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध, माटी के अभिमान का, नहीं रूकेगा अब ये रथ, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे. भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार।बता दें कि चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा.

इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. मध्यप्रदेश में अभी बीजेपी सत्ता पर काबिज है, तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है. तो वहीं, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है.

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1711275561413427336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1711275561413427336%7Ctwgr%5E6340d6aa3e0f7f21f3f7db597a798846eed90c66%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fcm-bhupesh-baghels-tweet-after-the-election-date-was-announced-we-are-ready-2893128

Related Posts