Share this
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि अभी सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुए ये वीडियो दिखा. मैंने सोचा आप सभी से भी साझा करूँ. घृणा को छोड़कर, प्यार और एकता से हम सबको रहना चाहिए. यही बापू का भी संदेश है. नफ़रत के बाजार में मोहब्बत♥️ की दुकान.
महात्मा गांधी को लेकर महत्वपूर्ण बातेंमहात्मा गांधी से पहले, शायद ही किसी ने ईश्वरीय श्रद्धा और नैतिक मूल्यों को, दूसरों पर सत्ता करने की मनुष्य की चिरंतन लालसा के विरुद्ध साधन बनाया हो! दरअसल गांधीजी उस विवेक बुद्धि का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो हर एक मनुष्य के अंदर श्रद्धा-अश्रद्धा, नैतिकता-अनैतिकता, श्रेय और प्रेय के बीच एक धुंधली सीमा रेखा पर विद्यमान रहकर यह निर्धारित करता है कि कोई भगवत्ता की ओर जाएगा या फिर सदा के लिए पतित बनकर ही रहेगा। इसी उन्नत विवेक बुद्धि के सहारे वो पूरी दुनिया में अहिंसा के एकमेवाद्वितीयं प्रतीक माने जाते हैं।