भाटापारा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज बलौदाबाजार भाटापारा जिले के रहेंगे प्रवास पर….मुख्यमंत्री बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 59 करोड़ 18 लाख 60 हजार रूपए के विकास कार्यों का करेंगें लोकार्पण एवं भूमिपूजन….

Share this

बलौदाबाजार – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पुरेनाखपरी में बलौदाबाजार विधासभा क्षेत्र अंतर्गत जिले में 59 करोड़ 18 लाख 60 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें। जिसमें कुल 38 करोड़ 32 लाख 70 हजार रूपए के 70 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 20 करोड़ 85 लाख 90 हजार रूपए के 64 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। वही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में शहीद वीर नारायण सिंह मूर्ति अनावरण सहित गढ़कलेवा,झूला घर का भी शुभारंभ करेंगे…आपको बता दे भेंट मुलाकात प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बलौदाबाजार शहर में आगमन जिलेवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आयी है। इस दौरान वह संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में शहीद वीर नारायण सिंह मूर्ति का अनावरण सहित महिला बाल विकास विभाग द्वारा बनाये गए झूला घर एवं ग्रामीण यंत्रिकी सेवा विभाग द्वारा बनाये गए गढ़कलेवा का शुभारंभ करेंगें। गढ़कलेवा के प्रारंभ होने से जिला मुख्यालय के सुंदरता बढ़ने के साथ ही सुविधाओं में विस्तार एवं नगर को एक नयी पहचान मिलेंगी।*शहीद वीर नारायण सिंह प्रतिमा* छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारी, सोनाखान के माटी सपूत जिले की शान ,सन 1857 की क्रांति के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा की स्थापना संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में की गयी। यह मूर्ति 12 फिट ऊंचा, 2 टन वजनी कांस्य मेटल से निर्मित है। पूर्व में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के क्रम में इस मूर्ति को स्थापित किया गया है। मूर्ति के स्थापना से जिला परिसर न केवल गौरवांवित हुआ है बल्कि अपने इतिहास की स्वर्णिम झलक दिखला रहा है। इस मूर्ति की स्थापना मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के 10 दिसंबर 2020 की घोषणा के अनुरूप जिला कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में की गई। गौरतलब है कि दिसम्बर 2020 में शहादत दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने सोनाखान में इसकी घोषणा की थी।*