मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया माहरा समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण

रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जगदलपुर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड में एक करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से निर्मित माहरा समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का पारंपरिक मोहरी बाजा और माहरा पाटा पहनाकर स्वागत किया गया।
मुख्य बातें
- भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया।
- जगतू माहरा और धरमू माहरा के योगदान को किया याद।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के प्रयास से मिला अनुसूचित जाति का दर्जा।
- समाज के युवाओं को शिक्षा व रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- प्रदेश में अब तक 18 लाख आवासों को मंजूरी, किसानों को 3100 रु./क्विंटल धान का भुगतान।
- नई उद्योग नीति से युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा।
- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति, नियद नेल्लानार योजना दूरगामी साबित होगी।
कार्यक्रम की झलक
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में माहरा समाज के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि जगदलपुर की स्थापना जगतू माहरा और धरमपुरा की स्थापना धरमू माहरा ने की थी। उन्होंने भूमकाल आंदोलन और अंग्रेजों के खिलाफ समाज की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया।
इस अवसर पर माहरा समाज के संभाग अध्यक्ष राजू बघेल ने स्वागत भाषण दिया, शांति नाग ने प्रतिवेदन पढ़ा और समाज के संरक्षक बिच्चेम पोंदी ने आभार व्यक्त किया।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण सिंह देव, विधायक विनायक गोयल, विधायक चैतराम अटामी, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, महापौर संजय पांडे, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक महेश गागड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि व समाज के वरिष्ठ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।