छत्तीसगढ़

विधानसभा सत्र : विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के विधायकों ने शिक्षा मंत्री को घेरा

Share this

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 12 वें दिन आज सूबे के शिक्षा मंत्री, सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ विपक्ष के विधायकों के भी सवालों से गिरते हुए नजर आए । दरअसल, आज प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने शिक्षा मंत्री से सवाल किया कि बस्तर संभाग में किन-किन स्कूलों में कितने अतिथि शिक्षकों की भर्ती हुई है और इन्हें किस मद से भुगतान किया जाता है? साथ ही किन नियमों के तहत अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गई है । इस सवाल के जवाब पर मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जवाब देते हुए यह तो बताया कि अतिथि शिक्षकों को DMF फंड से भुगतान किया जाता है । लेकिन, मंत्री जी यह नहीं बता पाए कि आखिर उन शिक्षकों की नियुक्तियां किन नियमों के तहत हुई है ।