मोदी-शाह के कई दौरे रद्द हुए, जब छत्तीसगढ़ आ जाएं तब माने की दौरे पर आए हैं-सीएम बघेल

Share this

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैक टू बैक दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कई दौरे रद्द हुए हैं. छत्तीसगढ़ आ जाएं, तभी माने की दौरे पर आए हैं. एनएफएचएस के रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. 88 प्रतिशत लोग ही शहर में शौचालय का उपयोग करते हैं. ग्रामीण इलाकों में 73 प्रतिशत लोग शौचालय का उपयोग करते हैं. ओवरऑल देखे तो 76% लोग ही शौचालय का उपयोग करते हैं.

23% लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि ओडीएफ प्लस राज्य को घोषित किया गया है. लेकिन 16 लाख परिवार अभी भी शौचालय का उपयोग नहीं कर रहा है. रमन सिंह के कार्यकाल में इसको ओडीएफ घोषित किया गया था. लगभग डेढ़ हजार करोड़ रुपए का घोटाला शौचालय में ही किया है. केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था, लेकिन जांच नहीं हो रही है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता मौन हैं. इसको भी ईडी, आईटी से जांच करानी चाहिए.

नौ वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज हरी झंडी दिखाए जाने पर भूपेश बघेल ने कहा कि रेल मंत्री का कोई काम नहीं है. हादसे होते हैं तो रेल मंत्री को भेजा जाता है. ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री दिखा रहे हैं, यह तो अद्भुत है. जिस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएं हैं या तो छोटा होगा या तो कोई यात्री जा नहीं रहा होगा, क्योंकि ट्रेन बहुत महंगा हो गया है. जिन यात्री ट्रेनों में लोग लगातार आते-जाते हैं, वो बंद हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं बोला. प्रधानमंत्री रेल कॉरिडोर का उद्घाटन करते हैं, वह यात्रियों के लिए नहीं है, कोयला ढोने के लिए है.

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के महिलाओं आरक्षण पर श्रेय लेने की बात पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि सबसे ज्यादा टिकट हमने दिया. सबसे ज्यादा विधायक हमारे हैं. बीजेपी के पास एक है, हमारे पास 13 विधायक हैं. बीजेपी से तेरह गुना ज्यादा हमारे पास विधायक हैं.