छत्तीसगढ़

पुलिस लाइन और 6वीं बटालियन के पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाकर दिए राष्ट्रीय एकता का संदेश

Share this



रायगढ़। जिला पुलिस द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में 21 से 31 अक्टूबर तक “पुलिस_झंडा_दिवस” मनाया जा रहा है । इस दौरान शहीदों की स्मृति में सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, रंगोली आदि का आयोजन किया गया। विदित है कि 31 अक्टूबर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को पूरा देश राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाता है, इस उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता का संदेश देने पुलिस लाइन एवं 6वीं बटालियन उर्दना द्वारा संयुक्त रूप से “#एकता दौड़” आयोजित किया गया था, आज सुबह 7:00 बजे “एकता दौड़” को उर्दना पुलिस लाइन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ में स्थानीय जन प्रतिनिधि, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे, 6वीं बटालियन के कंपनी कमांडर जीबोलाल चौहान सहित बड़ी संख्या में बटालियन व पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी एकसाथ दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिये।