छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: राजधानी में बादलों का डेरा, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से जारी भीषण गर्मी और उमस के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, कवर्धा, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से प्रदेश में बारिश नहीं होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है और उमस चरम पर है। इससे आमजन को काफी परेशानी हो रही थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाली बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और मौसम में ठंडक बढ़ेगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
विभाग ने बताया कि कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और आंधी-तूफान आने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी आशंका है, जिसके चलते सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थान पर रहें। खेतों में काम कर रहे किसानों और खुले क्षेत्रों में मौजूद लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से गर्मी और उमस से परेशान प्रदेशवासियों को उम्मीद है कि आगामी दिनों में बारिश उन्हें राहत दिलाएगी और मौसम सुहावना बनेगा।