भाटापारा
भाटापारा:- भाटापारा मे नही थम रही है चोरी , चोरो ने सुने मकान मे बोला धावा, सोना ,चाॅदी के जेवर लेकर फरार, प्रार्थी गई थी तीजा पोला मनाने मयके।

भाटापारा के राम सागरपारा निवासी हेमलता यदु तीजा पोला मनाने अपने मायके गई थी, पडोसी ने घर का ताला टुटा देखकर हेमलता को फोन पर बताया की तुम्हारे घर का ताला टुटा हुआ है ज बवह घर आई जा कर देखी तो समान अस्त व्यस्त पडा था तथा आलमारी मे रखे सोना, चाॅदी के जेवर नही थे जिसकी अनुमानित किमत लगभग अस्सी हजार था।भाटापरा शहर थाना मे प्रार्थी ने शिकायत की शहर थाना पुलिस जाॅच मे जुटी।