Share this
तखतपुर 07 जुलाई 2024: बिलासपुर-मुंगेली राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130 में लगे वेलकम गेट welcome gate पर चढ़कर काम कर रहे एक युवक की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के दौरान तेज आवाज हुई जिसे सुनकर लोग गेट की तरफ दौड़ पड़े, मौके पर उन्होंने देखा तो युवक का शव गेट के ऊपर लटक रहा था. मामला तखतपुर के मंडी चौक क्षेत्र का है. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची तखतपुर पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद मौके पर मौजूद लोगो की मदद से शव को नीचे उतारा।
मृतक का नाम सौरभ यादव (उम्र 28 वर्ष) है, जो की मुंगेली में दाऊपारा का रहने वाला था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मरचूरी भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों को भी उसकी मौत की जानकारी दी गई है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, घटना के वक्त लाइट चली गई थी, इसी दौरान युवक वेलकम गेट के ऊपर चढ़कर केबल खींच रहा था. तभी अचानक लाइट शुरू की गई और युवक चपेट में आ गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं तखतपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।