पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर CBI का छापा, डिप्टी सीएम साव बोले- घोटालों की जांच जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर बुधवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पूर्व सीएम के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच एजेंसियां कर रही हैं, जिसके तहत कई जगहों पर छापे मारे गए हैं।
डिप्टी सीएम साव ने कहा, “CBI को जो भी तथ्य मिले हैं, उसी के आधार पर कार्रवाई हो रही है। कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि क्या वह इन घोटालों की सच्चाई स्वीकार करती है? भूपेश बघेल भले ही इनकार करें, लेकिन जांच एजेंसियां लगातार तथ्यों की पड़ताल कर रही हैं।”
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने बघेल सरकार के दौरान प्रभावशाली रहे कई प्रशासनिक अधिकारियों, आईपीएस अफसरों और पूर्व सीएम के करीबियों के ठिकानों पर भी छापा मारा है।
कांग्रेस ने बताया राजनीतिक साजिश
इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, “यह कोई संयोग नहीं है। इससे पहले भी ED ने बघेल के घर पर कार्रवाई की थी। यह विपक्षी नेताओं को परेशान करने और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है। केंद्रीय एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।”
CBI की इस कार्रवाई को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है। भाजपा इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम बता रही है, जबकि कांग्रेस इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दे रही है।