
Mizoram Election Result : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के बाद मिजोरम चुनाव 2023 के लिए मतगणना आज सूुबह 8 बजे शुरू हो गई है। बता दें कि कल चार राज्यों के परिणाम आ चुके हैं। तीन राज्यों में कमल का फुल खिला है वहीं, केवल तेलंगाना में ही कांग्रेस जीत दर्ज कर पाई। बता दें कि 40 विधानसभा सीटों वाले राज्य मिजोरम की सत्ता में सीएम जोरामथांगा की MNF है। वहीं 74 वर्षीय पूर्व आईपीएस अधिकारी ‘लालदुहोमा’ के नेतृत्व वाली ZPM (ज़ोरम पीपल्स मूवमेंट) के पक्ष में जबरदस्त लहर है। वहीं, उपमुख्यमंत्री तावंलुइया चुनाव हार गए हैं।