बाइपार्जॉय होगा कमजोर: आईएमडी

Share this

BBN DESK : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजोय आज दोपहर के आसपास सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में कमजोर पड़ने की संभावना है। यह दक्षिण राजस्थान के ऊपर शाम तक और कमजोर होकर डिप्रेशन का रूप ले लेगा। इसने कल गुजरात में 115 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दी।