Share this
रायपुर 30 अक्टूबर 2022: आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर BJP के आरोपों के बाद प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा नेताओं पर पलटवार किया है। मंत्री लखमा ने कहा कि बड़े बड़े आदिवासी अधिकारी सरगुजा से बस्तर तक बीजेपी को बुलाते हैं, लेकिन भाजपा नेता वहां नहीं जाते सिर्फ टीवी पर दीखते हैं।
भाजपा नेताओं की आदत है देश तोड़ो, समाज को भड़काओ और वोट पाओ। मंत्री लखमा ने आगे कहा कि, इसी नफरत को दूर करने के लिए राहुल गांधी पद यात्रा कर रहे हैं। आदिवासियों के साथ हुई मीटिंग में इनको भी शामिल होना था लेकिन वो नहीं आए,क्योंकि ये लोग नागपुर में पूछते हैं फिर मीटिंग में जाते हैं।