Share this
बिलासपुर : किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर स्थानीय ग्रामीणों ने मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इससे फोरलेन पर करीब तीन घंटे यातायात बाधित रहा है। मौके की सूचना मिलने पर एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना खत्म किया। उपमंडल घुमारवीं के बलोह गांव के ग्रामीण वीरवार सुबह फोरलेन के टोल प्लाजा पर इकट्ठा हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है।