छत्तीसगढ़

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की हुई बैठक, आज शराब बंदी को लेकर बड़ी रैली

कांकेर – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है।आज कांकेर में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई।।बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, राज्यसभा सांसद व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत उपस्थित थी।,कार्यक्रम आरम्भ होने के पूर्व सभी ने दंतेवाड़ा में हुए नक्सल हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी।,महिला मोर्चा का कहना है कि आगामी समय मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयार है।,महिला मोर्चा की एक-एक कार्यकर्ता हर घर तक पहुंच कर मुद्दों व नीतियों से अवगत कराएगी।, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जिस तरह के कार्य हो रहे है उससे राज्य की महिलाएं काफी नाराज है।,पूर्ण शराब बंदी की बात कहने वाली सरकार नव अब तक पूर्ण शराब बंदी लागू नहीं कि है।,जिनके खिलाफ महिला मोर्चा कल पूर्ण शराब बंदी लागू करने की मांग को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन करेगी.

दो दिवसीय कांकेर प्रवास पर पहुँची भाजपा से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया है, दंतेवाड़ा में हुए नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सरोज पांडेय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में होने के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री जो भी बयान देते है बहुत सोच समझकर कहते है यदि उन्होने कहा है कि लड़ाई अंतिम दौर में है तो निश्चित ही जल्द ही नक्सलवाद का खात्मा होगा, सरोज पांडेय ने कहा कि बहुत सी बातों को सार्वजनिक नही किया जा सकता है, लेकिन नक्सलवाद के खात्मे को लेकर केंद्र सरकार पूरी इच्छा शक्ति के साथ काम कर रही है और प्रदेश की सरकार को भी हर संभव मदद कर रही है। बता दे कि दंतेवाड़ा में हुए नक्सल हमले में बड़ी संख्या में जवानो की शहादत ने एक बार फिर नक्सलियों के बैकफुट में होने और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में होने के दावों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।

प्रदेश सरकार पर शराबबंदी को लेकर कसा तंज

भाजपा महिला मोर्चा की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल होने राज्यसभा सासंद सरोज पांडेय और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत कांकेर पहुची हुई है। इन दौरान सरोज पांडेय ने प्रदेश की सरकार पर प्रदेश में शराबबन्दी को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओ ने हाथ मे गंगा जल लेकर शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन आज तक इस वादे में अमल नही हो सका, मुख्य मंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि सिर्फ घोषणा पत्र में बाते लाने से कुछ नही होता है, क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के संस्कृति से वाकिफ नही है, उन्हें यह वादा करने के पहले नही मालूम था कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी हो सकती है या आंशिक हो सकती है, सरोज पांडेय ने कहा कि शराबबंदी का वादा कर उसे पूर्ण नही करके सीएम ने प्रदेश की महिलाओ से धोखा किया है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button