Share this
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग दिल्ली पहुंचीं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय वार्ता करेंगे। इस चर्चा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ नई दिल्ली में मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह अध्यक्षता करेंगे।
देश भर में छठ पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाया गया। आज व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद उनकी और मां छठी मैया की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और इसके बाद व्रत का पारण किया। इसी बीचकेंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने #छठपूजा में हिस्सा लिया और ओडिशा के संबलपुर जिले में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।