Share this
मुंगेली। जिले में विधानसभा चुनाव कार्य के संपादन के लिए सहायक ग्रेड 03 के संविदा पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई है। गौरतलब है कि जिला निर्वाचन कार्यालय मुंगेली में सहायक ग्रेड तीन के संविदा पदों पर 06 माह की भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा प्राप्त सूची तथा जिला स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा पर 05 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। इनमें ग्राम अखरार लोरमी के हरिशंकर जायसवाल, ग्राम करीलकुंडा लोरमी के सोमवती कश्यप, ग्राम पौनी मुंगेली के रमेश कुमार साहू, ग्राम डाड़गांव पथरिया के नेमेश्वरी खाण्डेकर तथा बाजारपारा लोरमी के शैलेन्द्र बिंझवार को नियुक्त किया गया है।
सभी को जिला निर्वाचन कार्यालय मुंगेली में पदस्थ किया गया है।इसी प्रकार जिला निर्वाचन एवं रिटर्निंग आफिसर कार्यालय के लिए 06 माह के लिए भृत्य के पदों के लिए भी अभ्यर्थियों का चयन कर नियुक्ति दी गई है। इनमें लोरमी के देवकी को रिटर्निंग आफिसर कार्यालय मुंगेली, प्रमिला साहू को रिटर्निंग आफिसर कार्यालय लोरमी, चन्द्रदीप को जिला निर्वाचन कार्यालय मुंगेली तथा महेश सिंह को जिला निर्वाचन कार्यालय मुंगेली में पदस्थापना दी गई है।