छत्तीसगढ़

Anganwadi Vacancy 2023 CG: भाजपा सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में आए अच्छे दिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स​हायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती

रायपुर: एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत 05 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 02 आंगनबाड़ी सहायिका कुल 07 पदों हेतु 02 जनवरी 2024 तक रिक्त पदों के भर्ती हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किया गया है। आवेदक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद में कार्यालयीन समय तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उक्त संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जनपद पंचायत गरियाबंद एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद से संपर्क किया जा सकता है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद ने बताया कि ग्राम पंचायत खरता के आंगनबाड़ी केन्द्र खरता मंदिरपारा, धवलपुर के केन्द्र टिकरापारा धवलपुर, मरौदा के केन्द्र कुचेना, पीपरछेड़ी के केन्द्र भंजिया पीपरछेड़ी एवं ग्राम पंचायत मौहाभाठा के आंगनबाड़ी केन्द्र बोईरगांव के लिए मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों में भर्ती की जायेगी।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत जोबा के आंगनबाड़ी केन्द्र भीरालाट एवं दांतबायकला के केन्द्र भैसादादर के लिए आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की जायेगी।वहीं, एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र लाखा आवासपारा ग्राम-लाखा में आंगनबाड़ी सहायिका पद तथा आंगनबाड़ी केन्द्र्र-कोकड़ीतराई वार्ड क्रमांक 11 नगर पंचायत-किरोड़ीमल नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद रिक्त होने से उक्त पद पूर्ति के लिए 3 जनवरी 2024 तक आवेदन मंगाये गये है।

इच्छुक आवेदिका नियत तिथि तक कार्यालयीन दिवस में अपना आवेदन परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण)जिला-रायगढ़ में जमा कर सकते है। नियुक्ति से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश व नियम शर्तो की जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button