Share this
कसडोल। बीते दिवस जनपद पंचायत कसडोल में अविश्वास प्रस्ताव से अध्यक्ष को हटाने के बाद कुर्सी खाली चल रहा था लंबे समय से चल रहें रस्साकशी के बाद बुधवार को जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये चुनाव सम्पन्न हुआ। इस दौरान 2 उम्मीदवार मैदान में नजर आए एक तरफ भाजपा से ईश्वर पटेल तो दूसरी तरफ कांग्रेस के समर्थन से सिद्धांत मिश्रा मैदान में रहें। काफी कसमकश के बाद 13 मतों से सिद्धान्त मिश्रा विजयी हुये वही 9 मत ईश्वर पटेल को मिला। विजयी कांग्रेसी खेमे के लोग रंग ग़ुलाल लगाते फटाके फोड़कर ख़ुशी मनाये l चुनाव के बाद कांग्रेस भाजपा मे कुछ बहस बाजी होते झूमा झटकी भी हुई जिसकी शिकायत पहले भाजपा ने दर्ज कराया गया। लेकिन शिकायत पर तत्काल कार्रवाई नही होता देख भाजपा के कार्यकर्ता थाने के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग में बैठकर 30 मिनट तक चक्काजाम कर दिए। आनन फानन में एसडीओपी सुभाष दास ने मोर्चा संभाला और मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्काजाम हटाया। लेकिन कुछ समय बाद पुनः भाजपा के कार्यकर्ता कार्रवाई को केल लेकर चक्काजाम कर दिए।
अविश्वास प्रस्ताव से हटाया गया था अध्यक्ष
उल्लेखनीय है कि कसडोल जनपद पंचायत मे कुल 25 जनपद सदस्य हैं जिसमे पूर्व में भाजपा का बहुत होने से पहले भाजपा की अध्यक्ष गौरी देवी सिंह निर्वाचित हुई थी लेकिन 10 मार्च 2022 कों अविश्वास प्रस्ताव से अध्यक्ष कों हटा दिया गया था l बुधवार को उसी जनपद अध्यक्ष पद के लिये उप चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे भाजपा के समर्थन से ईश्वर पटेल एवं कांग्रेस समर्थन मे सिद्धांत मिश्रा ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन दाखिल किया, कुल 24 मत पड़े जिसमे सिद्धांत मिश्रा कों 13 मत एवं ईश्वर पटेल कों 9 मत प्राप्त हुआ, दो मत रिजेक्ट हो गया और एक जनपद सदस्य उपस्थित ही नहीं हुआ था l परिणाम घोषणा के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता रंग ग़ुलाल लगाते फटाके फोड़कर खुशियाँ मना रहे थे इसी बीच मामला गरमा गया।
यह था मामला जनपद के अध्यक्ष के परिणाम सामने आने के बाद इसी बीच जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति नवीन मिश्रा एवं विमल अजय, राजू जायसवाल के बीच कुछ गाली गलौच हुई झूमा झटकी हुई।
इस विवाद के बाद नवीन मिश्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ चक्का जाम करते हुए उन दोनों के विरुद्ध मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराये l एक घंटे तक विमल अजय एवं राजू जायसवाल कों गिरप्तार नहीं किये जाने के कारण पुनः नवीन मिश्रा व भाजपा कार्यकर्ता द्वारा थाने के सामने चक्का जाम कर दिया गया l कुछ समय बाद स्वयं विमल अजय अपने कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराये, और मांग किये की तुरंत कार्यवाही किया जाये। कसडोल जनपद के इस चुनाव कों शांति पूर्ण सम्पन्न कराने एवं बार बार हो रहे चक्का जाम कों शान्त करने एसडीओपी सुभाष दास अंत तक डटे रहे l