Share this
श्रीमद्भागवत महापुराण हेतू आज आरंग के बागेश्वर धाम शिवलिंग में सर्व समाज द्वारा श्रीमद भागवत महा पुराण कथा के सम्बंध में जो कि 10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आरंग के हाईस्कूल मैदान में होना है कथा करने हेतू बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश से पूज्य महाराज श्री हिमांशु कृष्ण भरद्वाज जी के सानिध्य में श्रीमद्भागवत महापुराण होना है आज कुल देवता बागेश्वर नाथ जी की नशा मुक्ति अभियान प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे जी ने सपरिवार व सर्व समाज के माननीय वरिष्ठजन आमजनमानस ने पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया गया और प्रथम निमंत्रण के तौर पर बाबा बागेश्वर नाथ को निमंत्रण पत्र चढ़ाया गया। 25 नवम्बर दिन-शुक्रवार आरंग हाईस्कूल में भव्य भूमि पूजन होना है।
महाराज जी 13 साल कि आयु से हि कथा कह रहे है उनकी उम्र अब 28 साल कि है उन्हें कथा के कारण ही राष्ट्रपति पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है 3 महीने पहले भी महासमुंद में भी महाराज जी ने भागवत किया था जिसमे भक्तगणो का विशाल जनसैलाब देखते ही बनता था 25 नवम्बर को भूमि पूजन हेतू वेदराम मनहरे जी ने व सर्व समाज ने सभी क्षेत्रवाशियो व भक्तगणों को आमंत्रित किया है अधिक से अधिक संख्या में आकर इस भूमि पूजन में सम्मलित होकर अपना जीवन सफल बनावे कथा में आकर भागवत 10 दिसंबर से 17 दिसम्बर तक कथा में आकर भागवत कथा रसपान कर अपना जीवन सफल बनावे