छत्तीसगढ़
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता हुई गर्भवती

बलरामपुर | बलरामपुर जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवती गर्भवती हो गई, लेकिन जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी ने उससे विवाह करने से इनकार कर दिया।
निराश और आहत पीड़िता ने साहस दिखाते हुए थाना डबरा में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।