उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में कार्यों के समयबद्ध क्रियान्वयन दिए निर्देश

रायपुर | उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में गौधाम योजना, अटल परिसरों और नालंदा परिसरों के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
साव ने अधिकारियों को कहा कि विभागीय नवाचारों के साथ योजनाओं का सुदृढ़ीकरण और विस्तार भी जरूरी है, ताकि हर योजना का असर सीधे जनता तक पहुंचे। उन्होंने नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर भर्ती, वेतन समय पर भुगतान और प्रत्येक वार्ड में समान्य और दीपावली पूर्व स्ट्रीट लाइटिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में ‘वीमेन फॉर ट्री’ योजना के अंतर्गत नगरीय निकायों में किए जा रहे पौधरोपण पर भी चर्चा हुई। साव ने बताया कि अब तक अभियान के तहत एक लाख 33 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं, जो स्वीकृत कुल पौधरोपण का 80 प्रतिशत है। शेष 20 प्रतिशत पौधरोपण इस सितंबर माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
साव ने राज्य के बजट से स्वीकृत 21 जल प्रदाय परियोजनाओं और एसटीपी निर्माण कार्यों की समीक्षा की और प्राक्कलन व निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्र संचालित योजनाओं को भी समय-सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया।
बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग और सूडा के कई वरिष्ठ अधिकारी, उप सचिव डॉ. रेणुका वास्तव, CEO शशांक पाण्डेय, अपर संचालक पुलक भट्टाचार्य और मुख्य अभियंता राजेश शर्मा उपस्थित थे।