
तहसील लवन के मेन रोड में अंग्रेजी शराब की दुकान को स्थांत्रित किया गया है। शासकीय महाविद्यालय लवन, जवाहर लाल नवोदय विद्यालय, शासकीय हाई स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर और दो छात्रावास के विद्यार्थी इसी रोड से हो के गुजरती है एवं पास में ही विद्यालय महाविद्यालय स्थित है।इस रास्ते से विद्यार्थी और यात्री गुजरने के कारण छेड़खानी और दूर व्यवहार जैसे घटना से बचा जा सके इस लिय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लवन इकाई के कार्यकर्ता इस शराब की दुकान को अन्य जगह पर स्थानांतरित करने को लेकर तहसील जी को ज्ञापन सौंपा। जिला सयोजक नीलकंठ साहू ने कहा कि 7 दिनो पर मांग पूरी नहीं होने पर सभी विद्यार्थियों के साथ उग्र आंदोलन के लिय बाध्य होगा । इस अवसर पर नितेश वर्मा ,जय साहू , श्रीकांत वर्मा ,दाणेश्वर वर्मा, गेंदराम वर्मा ,शेषमणि वर्मा, रवि साहू, कमल वर्मा ,प्रकार साहू, रोमन कुमार उपस्थित रहे ।