Share this
रायपुर, 01 नवम्बर 2022: आध्यात्मिक रंग लिए यह नृत्य अद्वैत शिव की आराधना से सम्बंधित है। इस नृत्य के माध्यम से सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रति आस्था प्रकट कर उनकी आराधना की जाती है। हाथ मे आलम धागा बाँध कर नृत्य के मध्यम से ईश्वर से सुखद जीवन कामना की जाती है।