
भाटापारा।भाटापारा से हथबंद रेलवे स्टेशन के बीच ग्राम मजगांव के पास 11 जनवरी 2026 की मध्य रात्रि उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे ट्रैक पर एक युवक का सिर कटा धड़ बरामद हुआ। सूचना मिलते ही हथबंद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव की पहचान में जुट गई थी।
लगातार चार दिन की मशक्कत के बाद आखिरकार 15 जनवरी, गुरुवार को इस रहस्यमयी मौत से पर्दा उठ गया। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने फोन पर बातचीत में पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है।
मृतक का नाम गेस कुमार जोशी बताया गया है, जो जिला बेमेतरा के चंदनु थाना अंतर्गत ग्राम भोथिदिह का निवासी था।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के अनुसार, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है, जो हर पहलू से जांच कर रही है।
मामले में आगे और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना है या सुनियोजित हत्या, लेकिन युवक की जिस हालत में लाश मिली है, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है— जांच जारी है, जल्द होगा बड़ा खुलासा।



