RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया ‘ADHYAY – The Women Who Lead’ का विमोचन

Ro no 03

रायपुर |  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की महिला उद्यमिता, नेतृत्व और नवाचार की प्रेरक कहानियों पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘ADHYAY – The Women Who Lead’ का विमोचन रायपुर स्थित श्रीराम बिज़नेस पार्क में आयोजित कॉस्मो एक्सपो के दौरान किया। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी राकेश चतुर्वेदी, कॉस्मो एवं रोटरी के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

यह विशेष प्रकाशन छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तैयार किया गया है। पुस्तक में राज्य की प्रगति, आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 25 महिला उद्यमियों की जीवन यात्राओं और संघर्षों को संजोया गया है। पुस्तक का संपादन उचित शर्मा और उनकी टीम द्वारा किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुस्तक में शामिल सभी महिला उद्यमियों को सम्मानित किया। यह सम्मान उनके साहस, नेतृत्व क्षमता, नवाचार और उद्यमशील योगदान के लिए प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि ‘ADHYAY’ छत्तीसगढ़ की महिला शक्ति, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व की जीवंत गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह का दस्तावेज़ीकरण महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ मार्गदर्शन भी प्रदान करता है।

पुस्तक का उद्देश्य उन महिलाओं को मंच देना है जिन्होंने व्यवसाय, उद्योग, सेवा, नवाचार और सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह प्रकाशन इस बात को रेखांकित करता है कि छत्तीसगढ़ की महिलाएँ आज केवल उद्यम नहीं चला रहीं, बल्कि समाज और सोच को भी नई दिशा दे रही हैं।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button