Share this
रायपुर। रायपुर। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिंजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। अब इंतजार है तो सिर्फ 3 दिसंबर का जिस दिन मतगणना की जाएगी। वहीं, पांचों राज्यों के चुनाव पूर्ण होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। महा EXIT POLL में दिखाए गए अलग-अलग आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस और भाजपा दोनों को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस और भाजपा पार्टी के दिग्गज नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं। भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पीसीसी दीपक बैज का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, कि “दूसरे राज्यों के एग्जिट पोल अच्छे हैं। मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी माहौल अच्छा है। तेलंगाना में हमें करीब 80 फीसदी सीटें मिलेंगी। वहीं, कांग्रेस चार राज्यों में सरकार बनाएगी।”
बात करें इन पांच में से छत्तीसगढ़ राज्य के पोल की तो अलग-अलग एजेंसी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के पक्ष में परिणाम दिखाएं है। एजेंसीज ने जहां भाजपा को अधिकतम 45 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करते हुए आकंड़े सामने रखे है तो कांग्रेस को भी 50 के करीब सीटों पर जीत की बात कही है।