Share this
बालोद। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन रह गए हैं। आचार संहिता लगते ही पुलिस भी काफी ज्यादा एक्टिव हो गई है। चौंक-चौराहों पर चैकिंग के साथ-साथ पुलिस सट्टा खेलने वालों पर भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बालोद से 21 जुआरियों पर कार्रवाई की है।पुरूर थाना क्षेत्र का पूरा मामला है, जहां पुलिस ने की 21 जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए उनके पास से 2 लाख 12 हजार नगद और 12 बाइक जब्त की है। इतना ही नहीं आरोपियों से 1 कार और 22 मोबाइल भी जब्त किए हैं। पुरूर थाना और सायबर सेल द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है।