दिल्ली एयरपोर्ट पर कानून का शिकंजा, एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट वीरेंद्र सेजवाल अरेस्ट

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर हुए एक विवाद ने अब कानूनी रूप ले लिया है। दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट को यात्री के साथ कथित मारपीट के मामले में हिरासत में लिया है। मामला 19 दिसंबर का बताया जा रहा है, जब सुरक्षा जांच क्षेत्र के पास यात्रियों के बीच कहासुनी हुई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित यात्री अंकित दीवान अपने परिवार के साथ यात्रा पर थे। इसी दौरान लाइन में खड़े होने को लेकर विवाद बढ़ा और आरोप है कि बहस ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में अंकित दीवान को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां मौजूद यात्रियों व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। जांच में प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि होने पर संबंधित पायलट को पूछताछ के लिए बुलाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
चिकित्सकीय रिपोर्ट में पीड़ित को गंभीर चोट लगने की पुष्टि हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के सामने आने के बाद एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और पेशेवर आचरण को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है।



