Share this
नई दिल्ली 19 नवम्बर 2022: महाराष्ट्र के औरंगाबाद-अहमदनगर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार से आ रही दो कार आपस भिड़ गई। हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया।
इससे पहले गुरुवार देर रात मुंबई-पुणे हाईवे पर एक कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें 5 की मौत हो गई थी, जबकि 4 घायल हो गए थे।