,

अगले साल घर आ रहे हैं भगवान राम: आदित्यनाथ

Share this

BBN DESK : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह नई अयोध्या है और अगले साल भगवान राम घर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, “इस साल, 21 लाख दीये (मिट्टी के दीये) जगह को रोशन करेंगे। प्रत्येक घाट, मठ, मंदिर, सूर्य कुंड, भारत कुंड और हर घर को दीयों से रोशन किया जाएगा।”

Related Posts