तमनार में हिंसा: कोयला खदान विरोध में उग्र आंदोलन, पुलिस टीम पर हमला; TI सहित कई घायल, बस-कार में आगजनी

रायगढ़ | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में जिंदल कोयला खदान के खिलाफ चल रहा ग्रामीणों का आंदोलन सोमवार को अचानक हिंसक हो गया। आंदोलनकारियों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें तमनार थाना प्रभारी (TI) कमला पुसाम गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रदर्शनकारियों का आक्रोश यहीं नहीं थमा। उग्र भीड़ ने घटनास्थल पर खड़ी एक बस और एक कार में आग लगा दी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (SP) मौके के लिए रवाना हो गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

नियमविरुद्ध जनसुनवाई का विरोध बना वजह
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले में 8 दिसंबर को जिंदल कोयला खदान को लेकर हुई कथित नियमविरुद्ध जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को तमनार क्षेत्र के तमनार सीएचपी चौक पर ग्रामीणों का प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान प्रदर्शन समाप्त कराने के लिए पुलिस बल वहां पहुंचा, जिससे प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए।

पुलिस पर बल प्रयोग, हालात बिगड़े
पुलिस को देखते ही प्रदर्शनकारियों ने बल प्रयोग शुरू कर दिया। हमले में TI कमला पुसाम घायल हो गईं। हालात बिगड़ने पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। आगजनी और हिंसा के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया है।
प्रशासन अलर्ट, सख्त कार्रवाई के संकेत
पुलिस प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। अतिरिक्त बल बुलाया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।


