RO.NO. 13129/116
बड़ी खबरछत्तीसगढ़

आज से देश भर में लागू हुए तीन नए कानून, कवर्धा में दर्ज हुआ पहला मामला

कवर्धा 01 जुलाई 2024: आज से देश भर में भारतीय न्याय संहिता के तहत तीन नए कानून लागू हो गए हैं। कवर्धा जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव का दावा है कि नए कानून के तहत देश में सबसे पहला एफआईआर कवर्धा के नक्सल प्रभावित थाना रेंगाखार में दर्ज किया गया है।

पुलिस की माने तो ग्राम मोहनटोला के प्रार्थी इतवारी पंचेश्वर ने रात 12 बजकर 5 मिनट में थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी गोलू ठाकरे ने रात में ट्रैक्टर की कागजात को लेकर गाली गलौच और मारपीट किया। जिसके बाद वे थाना पहुंचे और पुलिस ने रात में ही 12:30 बजे BNS की धारा 296, 351(2) के तहत पहला एफआईआर दर्ज किया।

गौरतलब है कि देशभर में आज रात 12 बजे से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। 51 साल पुराने सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) लेगी। भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय अधिनियम (BNS) लेगा और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रावधान लागू होंगे। महिलाओं से जुड़े ज्यादातर अपराधों में पहले से ज्यादा सजा मिलेगी। इलेक्ट्रॉनिक सूचना से भी FIR दर्ज हो सकेगी। कम्युनिटी सेवा जैसे प्रावधान भी लागू होंगे।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button