अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई करने गई टीम पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले में अवैध धान परिवहन पर निगरानी के लिए निकली तहसीलदार और नायब तहसीलदार की गश्ती टीम पर देर रात हमला किए जाने का मामला सामने आया है। प्रशासनिक टीम पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, तहसील टीम रात्रि गश्त पर थी, तभी ग्राम डिंडो के बिमलापुर गांव में चार ग्रामीणों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि डंडा और पत्थर दिखाकर सरकारी वाहन की चाबी छीनने का प्रयास भी किया।
टीम ने तुरंत डिंडो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रशासन ने इसे सरकारी कार्य में बाधा डालने और अधिकारियों पर हमले का गंभीर मामला बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



