छत्तीसगढ़
दशगात्र कार्यक्रम में कुकर फटने से दो महिलाएं झुलसीं, एक की हालत गंभीर

बलरामपुर : रामचंद्रपुर विकासखंड के सिलाजू गांव में आयोजित दशगात्र कार्यक्रम के दौरान सामूहिक भोज की तैयारी की जा रही थी। खाना पकाने के दौरान अचानक प्रेशर कुकर फट गया, जिससे पास में मौजूद दो महिलाएं झुलस गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा–तफरी की स्थिति बन गई और उपस्थित लोगों ने तुरंत घायलों को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
चिकित्सा जांच में एक महिला की स्थिति गंभीर पाई गई, जिसके कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जबकि दूसरी महिला का स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक जानकारी संकलित की जा रही है।



